IPL 2022:CSK VS KKR 2022 Prediction जानिए कौन है किस पर भारी!

()

 दोस्तों जिन लोगों को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार था उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है कल यानी 26 मार्च 2022 को आई पी एल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

 यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा दोनों ही टीम में बराबर मुकाबले के खिलाड़ी हैं लेकिन ऑल राउंडर्स के मामले में चेन्नई सुपर किंग कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। 

 वही बात करें चेन्नई सुपर किंग की तो वह 4 बार आईपीएल विजेता रह चुकी है इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल की विजेता रह चुकी है। कुल मिलाकर दोनों ही टीमों के पास अच्छा अनुभव है और इन दोनों टीमों की मेजबानी करने वाले कैप्टन भी काफी अनुभवी है। 

 चेन्नई सुपर किंग की ओर से महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी की कमान संभाल रहे हैं वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स में कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर मेजबानी करते हुए नजर आएंगे। 

 जहां पहले कोरोनावायरस के चलते बहुत ही कम फैंस को आईपीएल में मैच देखने की इजाजत थी वहीं अब महाराष्ट्र सरकार ने 25% तक दर्शकों को मैच देखने की इजाजत दे दी है यदि हम एक अनुमान की माने तो वानखेडे स्टेडियम में सिर्फ 10000 दर्शक ही मैच देखने के लिए जा सकते है।

चेन्नई सुपर किंग की संभावित प्लेइंग 11 रिपोर्ट :

 रोबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, और केएम आसिफ 

MUST READ  GLORIFYING GOD IN ART

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11 रिपोर्ट :

 श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, वेंकटेश्वर अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैकसन, आंद्रे रसैल, शिवम मावी, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, पेट कमिंग्स, अजिंक्य रहाणे

CSK vs KKR Prediction टीम 

CAPTAIN : आंद्रे रसेल, रविंद्र जडेजा

VOICE CAPTAIN : श्रेयस अय्यर, रितुराज गायकवाड

WICKET KEEPER : महेंद्र सिंह धोनी

BESTMAN : श्रेयस एयर (C), ऋतुराज गायकवाड  नितीश राणा ,अम्बाती रायुडू 

 ALL ROUNDERS : रविंद्र जडेजा, आंद्रे रसैल

 BOWLERS: ड्वेन ब्रावो ,टीम साउथी, क्रिस जॉर्डन 

CSK vs KKR Pitch Report, Records, 2022

 सीएसके वर्सेस केकेआर का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है यहां पर अभी तक टोटल 88 मैच खेले गए हैं जिसमें से 40 मैच उस टीम ने जीते हैं जिसने पहले बैटिंग की है और 43 मैच उस टीम ने जीते हैं जिसने सेकंड नंबर पर बैटिंग की है। 

 इस पिच पर एक भी मैच टाई नहीं है जो टीम पहले बैटिंग करती है उसका एवरेज स्कोर 167 है इस बीच पर हाईएस्ट स्कोर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का है 235/1 और सबसे कम स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स का है 67/10. 

 यह पिच बैटिंग फ्रेंडली है जो टीम पहले बैटिंग करें तो  वह 180+ का स्कोर कर सकती हैं इस pitch पर बाउंसर में काफी हेल्प मिलने वाली है। साथ ही जो भी टीम टॉस जीतेगी वह सेकंड बैटिंग का decision ले सकती है क्योंकि दूसरी इनिंग में बॉलिंग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

 स्टार्टिंग में इस पिच पर पेस बॉलर्स को काफी हेल्प मिलने वाली है लेकिन इसी पिच पर लगातार दो से तीन मैच होने वाले हैं जिससे पीछे कुछ रफ हो सकती है जिसमें स्पिनर्स को फायदा होने वाला है लेकिन फर्स्ट इनिंग में पेस बॉलर्स के साथ जाना आपके लिए बेनिफिट हो सकता है। 

MUST READ  Do you believe Confederate Flag is Racist Symbol

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Share Ask

For paid sponsorship & partnership, email our board of admin at admin@share-ask.com , shareaskdotcom@gmail.com . Regards. :)

Leave a Reply